CG NEWS : गृह मंत्री अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा रद्द्द होने पर सीएम भूपेश बघेल ने सियासी कमान छोड़ा मौसम ख़राब की वजह से स्थागित
इन सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा की 27% आरक्षण देने की मांग पिछड़े वर्ग के लोग लगातार कर रहे हैं। विधानसभा से हमने 32%, 13%, 27% और 4% के हिसाब से 76% हमने विधानसभा में आरक्षण पारित किया
Read More: CG NEWS : दिखाएंगे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इनसे पहले अमित शाह के दुर्ग कार्यक्रम फ्लॉप रहा उसके बाद भी यहाँ आए, आरोप पत्र रखते तो हाथ खाली था। आज जब दंतेवाड़ा परिवर्तन यात्रा के लिए आने वाले थे यहाँ पता चला भीड़ ही नहीं आ रही है तो अपना आने का दौरा स्थगित कर दिया।Read More: CG NEWS : दिखाएंगे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम होंगे शामिल
Read More: CG NEWS : दिखाएंगे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम होंगे शामिल