H

दिल्ली में लू का अलर्ट, LG ने मजदूरों के लिए दोपहर 12-3 बजे तक छुट्टी देने का दिया आदेश

By: Ramakant Shukla | Created At: 29 May 2024 07:35 AM


दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भीषण गर्मी को देखते हुए मजदूरों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही उप-राज्यपाल ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश भी दिए हैं.

bannerAds Img
दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भीषण गर्मी को देखते हुए मजदूरों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही उप-राज्यपाल ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश भी दिए हैं।

LG ने मजदूरों के लिए दोपहर 12-3 बजे तक छुट्टी देने का दिया आदेश

इतनी भीषण गर्मी में भी 'समर हीट एक्शन प्लान' के लिए अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या उनके मंत्रियों की ओर से कोई कदम न उठाए जाने को लेकर उप-राज्यपाल ने दिल्ली सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण 20 मई से ही ऐसा कर रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत आने वाली डीजेबी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी अब तक ऐसा नहीं कर रहीं। यही नहीं उप-राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश जारी किए हैं।