H

CG NEWS : राहुल गांधी के बस्तर दौरे को लेकर ,कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सैलजा का बड़ा बयान..

By: keshavsarthi | Created At: 28 October 2023 05:15 PM


banner
रायपुर - Congress state incharge Kumari Selja statement छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। जैसे - जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों में आरोप - प्रत्यारोप दौर जारी है। इसी दरम्यान राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और सीएम बघेल रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे है। राहुल गांधी के बस्तर दौरे को लेकर सैलजा का बयान सामने आया है। कहा की गांधी परिवार को बस्तर से बहुत लगाव है। हमारी सरकार ने राहुल गांधी के निर्देश पर बहुत कुछ कार्य किया है। हमें पूर्ण विश्वास है। बस्तर के लोग कांग्रेस का साथ जरूर देंगे। हम ज्यादा से ज्यादा सीट यहां से जीत के आएंगे।

Read More: CG NEWS : बीजेपी जल्द जारी करेगी घोषणापत्र ,कई बड़ी घोषणाएँ हो सकती है शामिल.,