H

Exit Poll पर BJP नेत्री अपर्णा यादव बोलीं - देश समझदार है...हम पप्पू मेकिंग नहीं

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 June 2024 11:58 AM


अपर्णा यादव ने कहा कि, बीजेपी का एग्जिट पोल पीएम मोदी के विजन पर है, 4 जून को रियल पोल आ जाएंगे।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो गया है। अब सबकी निगाहें दो दिन बाद चार जून को आने वाले परिणाम पर है। इससे पहले तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। सभी चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार, फिर से मोदी सरकार आ रही है, लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है। वहीं अब एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

संविधान को बचाने का काम करती है

बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि, 4 जून को नतीजे आएंगे और भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने विजन के साथ और नीतिगत तरीके से काम किया है कि, सबका साथ, सबका विकास। जनता समझ चुकी है कि, बीजेपी संविधान को बचाने का काम करती है।

बीजेपी का एग्जिट पोल पीएम मोदी के विजन पर है

यूपी के पूर्व सीएम स्व. मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा ने आगे कहा कि, बीजेपी का एग्जिट पोल पीएम मोदी के विजन पर है, 4 जून को रियल पोल आ जाएंगे। इसके साथ ही बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, हम कोई पप्पू मेकिंग पर नहीं है, देश समझदार है और सभी को पता है कौन क्या है। हम लोग कई बेवकूफ बनाने वाले लोगों में नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण और सविंधान बदलने पर कहा कि, यह विपक्ष की निचले स्तर की बात। बीजेपी संविधान की पुरोधा रही है और हमने संविधान की रक्षा की है, हमारी इसे बदलने की कोई मंशा नहीं है।