Happy Birthday Virat: विराट कोहली आज मनाएंगे अपना 35वां जन्मदिन, डालें एक नजर उनके विराट रिकार्ड्स पर
विश्व क्रिकेट के मेगा स्टार विराट कोहली (Happy Birthday Virat) रविवार को 35 साल के हो गए। भारत में चल रहे आईसीसी विश्व कप में भारत के शानदार अजेय प्रदर्शन के उत्साह के बीच खेल जगत इस आइकन का जन्मदिन मनाया जा रहा है।
1. 10 शतक लगाए हैं विराट ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड।
2. एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं दुनिया के जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में सेंचुरी और टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में हाफ सेंचुरी बनाई।
3. 10 या इससे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार तीनों फॉर्मेट में जीतने वाले विराट दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। विराट ने टेस्ट मैचों में 10, वनडे में 40 और टी20 मैचों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है।
4. टी20 में सबसे ज्यादा 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी हैं विराट कोहली
5. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4008 रन विराट कोहली के नाम।
6. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने सबसे ज्यादा 38 अर्धशतक मारे हैं।
7. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड।
8. वनडे में विराट कोहली का बल्लेबाजी (Happy Birthday Virat) औसत 58.04 का है। 50 पारी से ज्यादा खेलने वाले बल्लेबाज में सबसे ज्यादा।
9. वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड।
10. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली का ही है।
11. सबसे ज्यादा 15 टी20 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड।
12. एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड।
13. विराट कोहली ने 8 बार एक कैलेंडर साल में वनडे में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा।
14. लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतने वाले मैचों में सबसे ज्यादा 5786 रन।
15. वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 26 शतक।
16. 33 जीत के साथ विराट टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं।
17. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले विराट एशिया के पहले कप्तान।
18. टेस्ट में विराट सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
19. द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 558 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड।
20. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 1141 रन।
21. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 14 अर्धशतक, अन्य किसी के 10 भी नहीं।
22. लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी।
23. आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज। चार सिर्फ एक सीजन (2016) में मारे थे।
24. टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 5864 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज।
25. सबसे कम पारी में इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगाने का रिकॉर्ड।
27. आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज।
28. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 549 पारी में 25000 रन बनाने वाले बल्लेबाज।
29. इंटरनेशनल क्रिकेट के कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 2818 रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड।
29. वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा 911 रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज।
30. बिना लीगल बॉल फेंके विराट कोहली ने टी20 में विकेट लिया था। ऐसे करने वाले एकमात्र खिलाड़ी (वाइड बॉल पर स्टंप)
31. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 610 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं विराट।
32. विराट कोहली के नाम टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 9 बार 150+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है।
33. वनडे में नंबर तीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज हैं कोहली।
34. विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
35. विराट कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 16 बार डक होने वाले भारतीय भी हैं।