H

ASI की मौत पर पटवारी ने सरकार को घेरा, बोले- प्रदेश में तीन ‘C’ का राज्य; कर्ज, क्राइम और करप्शन

By: Sanjay Purohit | Created At: 06 May 2024 07:06 AM


प्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर एएसआई की हत्या पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है प्रदेश में तीन-सी का राज है। कर्ज, क्राइम और करप्शन।

bannerAds Img
जीतू पटवारी ने अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में करते हुए सरकार पर जमकर आरोप लगाया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सवाल पूछा है कि एएसआई की जिस तरह से हत्या हुई, यह क्या बताता है? क्या यह कानून है? जबलपुर में लूट हो रही है, ग्वालियर में लूट हो रही है, उज्जैन में जहां से आप खुद आते हैं, वहां 19 बच्चों के साथ अनाचार हो गया।

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री से कहता हूं कि बहनों के साथ बलात्कार हो रहे हैं तो वह मुझसे नाराज हो जाते हैं। कहते हैं कि जीतू पटवारी ओबीसी के मुख्यमंत्री पर हमला करता है, मैं भी ओबीसी का हूं। मुख्यमंत्री जी आपको बताना पड़ेगा की बहनों की अस्मत लगातार क्यों लूटी जा रही है? क्यों मध्यप्रदेश ने 30 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

मध्य प्रदेश में रोज होते हैं 17 बलात्कार

जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में तो रोज 17 बलात्कार होते हैं। यह एनसीआरबी के औसतन आंकड़े बताते हैं। तो यह कैसा प्रदेश बना है हमारा? जब मैं आवाज उठाता हूं तो मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज कर देते हैं, यह महसूस करते हैं कि हम डर जाएंगे। मुख्यमंत्री जी, ये कांग्रेस का खून है डरता नहीं।