H

जबलपुर में राहुल गांधी ने किया भाजपा पर हमला, बोले- मैं जो कहता हूं, करता हूं, मोदी नहीं हूं

By: Ramakant Shukla | Created At: 10 November 2023 07:46 AM


देश के एक्स-रे के लिए जातिगत जनगणना आवश्यक है। देश में जितनी जिस वर्ग की आबादी है और सत्ता में उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए। प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो गारंटी के साथ जातिगत जनगणना करवाई जाएगी। मैं जो कहता हूं, करता हूं, मोदी नहीं हूं कि 15 लाख रुपये की बात कहूं। ये बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जबलपुर में आमसभा को संबोधित करते हुए कही।

banner
देश के एक्स-रे के लिए जातिगत जनगणना आवश्यक है। देश में जितनी जिस वर्ग की आबादी है और सत्ता में उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए। प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो गारंटी के साथ जातिगत जनगणना करवाई जाएगी। मैं जो कहता हूं, करता हूं, मोदी नहीं हूं कि 15 लाख रुपये की बात कहूं। ये बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जबलपुर में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश में कोई जात नहीं है, सिर्फ एक जात है गरीबी। खुद को ओबीसी बताकर वोट मांगते हैं और सत्ता हासिल करते हैं। जातिगत जनगणना के मामले में कहते हैं कि देश में कोई जात नहीं है। देश को प्रधानमंत्री और उनके 90 कैबिनेट सचिव चलाते हैं, जिसमें से सिर्फ तीन कैबिनेट सचिव ही ओबीसी हैं। जो 100 रुपये में सिर्फ एक रुपये खर्ज करने का निर्णय लेते हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और उनके 53 अधिकारी सरकार को चलाते हैं। जिसमें से सिर्फ एक अधिकारी दलित वर्ग का है और उसे पास 100 रुपये में से 33 पैसे खर्च करने का अधिकार है। देश को सांसद व विधायक नहीं चलाते हैं, आईएएस अधिकारी चलाते हैं। जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी के लिए देश में जातिगत जनगणना आवश्यक है।

केंद्र सरकार को अंबानी, अडानी चलाते हैं

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अंबानी व अडानी चलाते हैं। आप बिजली का बटन दबाते हैं तो पैसा उनकी जेब में जाता है। वह कोयला आस्ट्रेलिया से खरीदते हैं और भारत आते-आते उसका दाम दोगुना हो जाता है। अंबानी व अडानी देश के युवाओं को रोजगार नहीं देते हैं। उनके मैनेजमेंट में दलित, आदिवासी व ओबीसी वर्ग के लोग नहीं रहते हैं। देश के युवाओं को छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी तथा उत्पादन करने वाले व्यक्ति रोजगार उपलब्ध करवाते हैं। जीएसटी लागू कर उनकी रीड़ की हड्डी तोड़ने का काम किया गया है। जीएसटी लागू करने से कोई छोटा और मध्य वर्ग का व्यापारी खुश नहीं है।

अंबानी-अडानी सहित 16 कंपनियों को जाती है राशि

उन्होंने कहा कि जीएसटी से 30 हजार करोड़ रुपये की राशि फसल बीमा योजना के लिए केन्द्र सरकार देती है। किसानों को पांच हजार करोड़ रुपये देना होता है। आंधी, तूफान और ओले गिरने से फसल नाश होती है तो बीमा कंपनी कहती है कि सर्वे के अनुसार फसल को नुकसान नहीं हुआ है। यह राशि अंबानी-अडानी सहित 16 कंपनियों को जाती है।

देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार है

कन्याकुमारी से कश्मीर तक उन्होंने चार हजार किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा जनता के सहयोग से पूर्ण की। इस दौरान उन्हें कई बेरोजगार मिले, जो इंजीनियर, डॉक्टर व लॉयर थे परंतु उनके पास रोजगार नहीं था। रेलवे स्टेशन में एक सिविल इंजीनियर कुली का काम कर रहा था। देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भ्रष्टाचार और बलात्कार की राजधानी बन गया है। उज्जैन में 11 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार होता है। सीधी में एक भाजपा नेता द्वारा दलित व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होता है। केन्द्रीय मंत्री तोमर के बेटे का वीडियो वायरल होता है। जिसमें वह 100 करोड़, 25 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की बात कहता है। इंकम टैक्स, ईडी और सीबीआई नहीं देखा होगा। कोई भाजपा नेता जानवरों के उपर तक पेशाब नहीं करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के मामले में चुप्पी साधे रहते हैं, चाहे व्यापम का मामला हो या केंद्रीय मंत्री के बेटे से संबंधित वायरल वीडियो का।

हिंदुस्तान की सड़कों पर चार हजार किलोमीटर पैदल चला हूं, सच्चाई मैने देखी है

वहीं जबलपुर के बाद राहुल गांधी अशोकनगर जिले के नई सराय भी पहुंचे। वहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश को करीब से देखने का भी बाखान किया और कहा कि मैंने मन बना लिया है, चाहे कुछ भी हो जाए इस देश और प्रदेश में जाति जनगणना होगी, होगी, होगी।

देश में जातीय जनगणना करवाना है और हम करवा के रहेंगे

साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने देश के हजारों युवाओं से बातचीत की। कोई डॉक्टर बनना चाहता था तो कोई इंजीनियर तो कोई वकील, लेकिन आखिर में सवाल वही था कि पढ़ाई के बाद भी अधिकतर बेरोजगार हैं। राहुल ने यह भी कहा कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है और उन्हीं के वनों को लगातार नष्ट कर रही है, ऐसे तो आने वाले 15 सालों में कहेंगे कि अब जंगल ही नहीं बचे, जाओ और सड़कों पर भीख मांगों, राहुल गांधी ने पिछड़ा वर्ग और जातीय जनगणना को लेकर भी भाजपा व मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं, मेरा पहला लक्ष्य देश व प्रदेश में जाति जनगणना कराना है, मैंने मन बना लिया है कि देश में जातीय जनगणना करवाना है और हम करवा के रहेंगे।