18 घंटे का पैदल सफर करते हुए बैरागढ़ पहुंची कावड़ यात्रा
By: Richa Gupta | Created At: 22 August 2023 12:28 PM
भोजपुर से 40 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए कावड़िए बेतवा नदी का जल भरकर भूतेश्वर महादेव बैरागढ़ में किया अभिषेक।

भोजपुर से 40 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए कावड़िए बेतवा नदी का जल भरकर भूतेश्वर महादेव बैरागढ़ में किया अभिषेक। 40 किलोमीटर की कावड़ियों ने यात्रा 18 घंटे में की तय। बैरागढ़ यात्रा पहुंचते ही जगह-जगह समाजसेवियों ने किया स्वागत।
जगह-जगह कांवरियों का स्वागत किया गया
भोजपुर बेतवा नदी से भगवान भोले की कावड़ यात्रा की शुरुआत सातवें सोमवार के दिन की गई कावड़ियों ने बेतवा नदी से अपने-अपने कावड़ भरकर 40 किलोमीटर पैदल यात्रा का सफर तय किया 18 घंटे पैदल चलकर कांवरिया भगवान भोलेनाथ भूतेश्वर महादेव के मंदिर बैरागढ़ पहुंचे बैरागढ़ में जगह-जगह कांवरियों का स्वागत किया गया सुबह लगभग यात्रा कांवड़ियों ने शुरू की देर रात कावड़िया भूतेश्वर महादेव मंदिर बैरागढ़ पहुंचे समाजसेवियों ने जमकर इन कावड़ियों का स्वागत किया।