H

CM Gehlot ने की बड़ी घोषणा- दिपावली से पहले कोटा को 643 करोड़ों के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात

By: payal trivedi | Created At: 11 September 2023 07:03 AM


कोचिंग सिटी कोटा (CM Gehlot) में आवागमन, चिकित्सा, पर्यटन के साथ मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के बड़े प्रोजेक्ट की सौगात मिलने की शुभ घड़ी आ गई है।

bannerAds Img
Kota: कोचिंग सिटी कोटा (CM Gehlot) में आवागमन, चिकित्सा, पर्यटन के साथ मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के बड़े प्रोजेक्ट की सौगात मिलने की शुभ घड़ी आ गई है। 643 करोड़ से अधिक के 20 बड़े प्रोजेक्ट का सीएम अशोक गहलोत एवं नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल लोकार्पण कर कोटा वासियों को सौगातें देगें।

कोटा को बनाया जाएगा पर्यटन सिटी

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि कोटा को कोचिंग सिटी के साथ पर्यटन सिटी बनाने, आवागमन की सुगमता, मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ कोटा को सुविधाओं और विकास के साथ देश के अग्रणी शहरों में शामिल करने के उद्देश्य से विभिन्न विकास कार्यो को हाथ में लिया गया, जो अब कंपलिट हो रहे है और जनता को समर्पित किए जा रहे है।

8 फ्लाईओवर एवं अंडरपास का करेंगे लोकार्पण

धारीवाल ने बताया कि कोटा शहर को ट्रैफिक लाइट फ्री सिटी (CM Gehlot) एवं आवागमन की सुलभ सुविधा को आने वाले कई वर्षो तक उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विकसित किए गए, 8 फ्लाईओवर एवं अंडरपास का सीएम गहलोत लोकार्पण करेंगे। कोटा वासियो के बडी सौगात देगे. इसके साथ ही गुमानपुरा और जयपुर गोल्डन पर अत्याधुनिक विकसित पार्किंग, चिकित्सा क्षेत्र में एमबीएस जे के लोन अस्पताल के विस्तार के मेगा प्रोजेक्ट की सौगात भी हाड़ौती वासियो को मिलने जा रही है।

सुभाष लाइब्रेरी का करेंगे लोकापर्ण

इसके साथ ही कोटा शहर में विकसित किए गए आकर्षक 4 चौराहो का भी सीएम गहलोत लोकापर्ण करेंगे, तो वहीं कोटा में सड़क निर्माण के हुए अभूतपूर्व कार्यो के साथ रिनोवेशन के बाद अपने प्राचीन वैभव हासिल कर चुकी, आकर्षण का केन्द्र बन रही कोटा राजकीय महाविद्यालय की ऐतिहासिक इमारत एंव रिनोवेशन के बाद निखरी स्टेशन की सुभाष लाइब्रेरी का लोकापर्ण करेंगे। इसके अलावा चंबल शुद्धिकरण की दिशा में बालिता में विकसित किए गए एसटीपी का भी सौगात सीएम गहलोत यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल देंगे।

21 अक्टूबर को होगा 20 बडे प्रोजेक्ट का लोकार्पण

इसके साथ ही 68 करोड की लागत से एमबीएस अस्पताल परिसर (CM Gehlot) में 68 करोड़ की लागत से विकसित किए जा रहे डीलक्स वार्ड का शिलान्यास भी करेंगे। जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि विकास कार्यों के लोकार्पण की तैयारियां पूर्ण की जा रही है। 21 अक्टूबर को जयपुर से सीएम अशोक गहलोत एवं नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा के विकास के 20 बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण एवं एमबीएस अस्पताल में निर्मित किए जा रहे डीलक्स वार्ड का शिलान्यास वचुर्अल करेंगे।