MP NEWS: ग्वालियर में डेंगू का कहर जारी, बढ़ने लगा आंकड़ा
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 September 2023 11:41 AM
ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज डेंगू के 6 नए मरीज मिले हैं। 9 साल की बच्चे सहित 6 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है।

MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बदलते मौसम के साथ डेंगू के मरीजो में भी बढ़ने लगे हैं। वहीं ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज डेंगू के 6 नए मरीज मिले हैं। 9 साल की बच्चे सहित 6 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले की जयरोग्य अस्पताल में 46 सैंपल की जांच हुई है। ग्वालियर जिले के 3 और अन्य जिलों के 3 मरीज़ शामिल हैं। इसके अलावा अब पूरे जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 124 हो गया है।
डेंगू के लक्षण तेज बुखार और शरीर में दर्द है
आपको बता दें कि, डेंगू एक गंभीर जानलेवा बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से होता है, इसलिए मच्छरों से बचाव बहुत जरूरी है। डॉक्टरों द्वारा मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घरों में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी जाती है। डेंगू मरीजों को समय रहते ठीक इलाज नहीं मिलने पर जान को खतरा रहता है। डेंगू के लक्षण तेज बुखार और शरीर में दर्द है। अगर किसी को डेंगू बुखार है और उसे मच्छर काट ले और इसके बाद वहीं मच्छर किसी और को काट ले तो उस व्यक्ति को भी डेंगू हो जाता है। मच्छरों के काटने से मलेरिया और अन्य बीमारियां भी होती हैं।
डेंगू से बचने के उपाय
छत व घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें । पानी भरने के बर्तन टंकियां आदि को ढककर रखना सुनिश्चित करें। गड्ढों को मिट्टी से भर दें, ताकि वहां पानी का जमाव ना हो। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। सप्ताह में एक बार टिन, डिब्बा, बाल्टी खाली करें और सुखाएं। सात दिन में एक बार कूलर का पानी खाली करें। सोते समय मच्छरदानी लगाएं।