H

मनरेगा में करोड़ों का भ्रष्टाचार, जांच के बाद कार्यवाही नहीं, HC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

By: Sanjay Purohit | Created At: 28 May 2024 07:55 AM


मनरेगा योजना में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। जांच के बाद कार्यवाही भी नहीं हुई। वहीं, जबलपुर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

bannerAds Img
दमोह जिले में मनरेगा योजना के तहत करोड़ों का भ्रष्टाचार जांच में पाया गया। इसके बावजूद भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस शील नागू तथा जस्टिस अमरनाथ केसरवानी की युगलपीठ ने दमोह कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

शिकायत करने पर आयुक्त रोजगार गारंटी परियोजना ने जांच में आरोप को सही पाते हुए कलेक्टर को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जांच के बावजूद भी कलेक्टर द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण उक्त याचिका दायर की गई है। सुनवाई के बाद युगलपीठ ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।