H

इंदौर पहुंचे Rajnath Singh, कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में किया प्रचार-प्रसार

By: TISHA GUPTA | Created At: 30 October 2023 01:53 PM


इंदौर विधानसभा एक की सीट मध्य प्रदेश की चर्चित सीटों में से एक है। जहां कैलाश विजयवर्गीय को केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव लड़ने के लिए उतारा है। बीते दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर दौरे पर पहुंचे। वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

banner
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 17 नवंबर को यहां वोटिंग है। वोटिंग से पहले प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। वहीं इंदौर विधानसभा एक की सीट मध्य प्रदेश की चर्चित सीटों में से एक है। जहां कैलाश विजयवर्गीय को केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव लड़ने के लिए उतारा है। बीते दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर दौरे पर पहुंचे। वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

कैलाश विजयवर्गीय की जमकर करी तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की ईमानदारी के बारे में कोई माई का लाल ऊंगली नहीं उठा सकता। इंदौर को देश का विकसित क्षेत्र बनाने में कैलाश जी का विशेष योगदान है। इंदौर के लोग पोहा जलेबी भी बड़े चाव से खाते हैं जो पोहा जलेबी खाता है इनडोर और जो नहीं खाता वह आउटडोर। मध्यप्रदेश को देश का दिल कहा जाता है और इस मध्यप्रदेश के दिल की धड़कन अगर कोई है तो वह है इंदौर और इसमें भी कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता हैं।

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले मध्यप्रदेश को देश का बीमारू राज्य माना जाता था लेकिन हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश को आज देश का विकसित राज्य बना दिया है। हमारी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से बीजेपी उम्मीदवार हैं।

Read More: बुधनी के सलकनपुर पहुंचे CM Shivraj, जनता से मांगा आशीर्वाद