H

ASI को कुचलने वाले रेत माफिया और ड्राइवर के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, फरार आरोपी पर 30 हजार का इनाम

By: Sanjay Purohit | Created At: 06 May 2024 07:23 AM


मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ट्रैक्टर से कुचलकर ASI की हत्या के मामले में मोहन सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार की दोपहर को पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर मालिक के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ट्रैक्टर से कुचलकर ASI की हत्या के मामले में मोहन सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार की दोपहर को पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर मालिक के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया। आपको बता दें कि इस मामले में फरार एक आरोपी की अभी तलाश जारी है। ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस मामले में जमोड़ी गांव के रहने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर राज रावत उर्फ विजय और उसका साथी आशुतोष को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया।

अभी ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह फरार है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है, ट्रैक्टर मालिक पर पुलिस ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक राज नदी से रेत भरकर ला रहा था एएसआई को कुचलने के बाद वह ट्रैक्टर से कूद गया। इसके बाद ट्रैक्टर पुल से नीचे जा गिरा था। दूसरा आरोपी आशुतोष अपनी देखरेख में रेत चोरी करा रहा था जो सुरेंद्र सिंह का बेटा है। पुलिस और प्रशासन ने सुरेंद्र सिंह और ड्राइवर विजय रावत दोनों के घरों पर बुलडोजर चलाया है।