H

मध्यप्रदेश में 18 साल की भाजपाई सरकार और उसके मुखिया शिवराज जी का "पोल खोल रिपोर्ट कार्ड" नीति आयोग ने दिया - कमलनाथ

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 17 September 2023 05:59 AM


कमलनाथ ने नीति आयोग की रिपोर्ट आने पर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए नीति आयोग की रिपोर्ट को बताया मध्यप्रदेश की पोल खोल रिपोर्ट कार्ड।

bannerAds Img
चुनावी साल में बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। जहां दोनों ही दलों के नेता जमकर एक-दूसरे के ऊपर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं। अब एक बार फिर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। कमलनाथ ने नीति आयोग की रिपोर्ट आने पर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए नीति आयोग की रिपोर्ट को बताया मध्यप्रदेश की पोल खोल रिपोर्ट कार्ड।

कमलनाथ ने ट्विट कर लिखा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स ( ट्वीट) पर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि, मध्यप्रदेश में 18 साल की भाजपाई सरकार और उसके मुखिया शिवराज जी का "पोल खोल रिपोर्ट कार्ड" नीति आयोग ने दिया । भाजपा सरकार के तथाकथित और स्व–घोषित विकास के अमृतकाल में मध्यप्रदेश का नाम देश के सर्वाधिक गरीबों वाले टॉप 5 राज्यों में भी शामिल है। भ्रष्टाचार के "रेट कार्ड" से चल रही भाजपाई शिवराज सरकार का "चौपट रिपोर्ट कार्ड" जनता जनार्दन के सामने फिर आ गया।

जनता सौदागर भाजपा को जवाब देगी

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, मध्यप्रदेश की जनता चौपट भाजपा सरकार को 2018 की तरह गाजे-बाजे से फिर इस बार विदा करने को तत्पर है और खुशहाली वाली कांग्रेस सरकार के पक्ष में एक तरफा बहुमत देकर सौदागर भाजपा और सौदागर नेताओं को 2020 के सत्ता हथियाने के छल कपट का करारा जवाब देगी। कांग्रेस का एक संदेश, बनायेंगे खुशहाल मध्यप्रदेश।