मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल के बीच प्रतिमा अनावरण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर अद्वैत लोक की आधारशिला रखेंगे। जिसके लिए सीएम शिवराज सिंह पीएम मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा भी करेंगे।
आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा
ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक और अद्वैत संस्थान आकार लेगा। पीएम मोदी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में स्थापित आद्यगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बता दें कि अद्वैत लोक का काम तीन चरणों में होगा, पहले चरण में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा रखी जाएगी। इसी दिन मोदी अद्वैत लोक की रखेंगे आधारशिला भी रखेंगे।
गुरुकुल के साथ आवास भी बनेंगे
वहीं ओंकार पवर्त पर नागर शैली से अद्वैत लोक बनेगा। जिसमें नागर शैली में उत्तर भारत की झलक दिखेगी तो पर्वत के सामने वाली पहाड़ी पर अद्वैत संस्थान बनाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि 27 हेक्टेयर में द्रविड़ शैली से आचार्य शंकराचार्य अंतरराष्ट्रीय अद्वैत संस्थान बनेगा। इसमें गुरुकुल के साथ आवास भी बनेंगे।
'एकात्म धाम' का निर्माण किया जा रहा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विजन और संत समाज के मार्गदर्शन में खंडवा के ओंकारेश्वर में स्थित ओंकार पर्वत पर अद्भुत और अलौकिक आध्यात्मिक लोक 'एकात्म धाम' का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज का प्रदेश में धर्म संस्कृति को विकसित करने के प्रयास में इस प्रोजेक्ट को देखा जा रहा है। आदि शंकराचार्य ने सनातन धर्म की ऐसी व्याख्या कि जिससे पूरी दुनिया अभी तक अभीभूत है। वर्तमान में सनातन धर्म के स्वरूप की परिकल्पना आदि शंकराचाज्ञर्य ने की थी। उसी का अभी तक हमारे समाज में अनुपालन किया जा रहा है।
Read More: सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताने वाले उदयनिधि स्टालिन ने अब बीजेपी को जहरीला सांप करार दिया