H

US सांसदों ने सीनेट में टिकटॉक के CEO से चीन कनेक्शन को लेकर की सख्ती से पूछताछ

By: Sanjay Purohit | Created At: 02 February 2024 11:08 AM


अमेरिका की संसद में चीन की बेइज्जती का मामला सामने आया है।

bannerAds Img
न्यूयार्कः अमेरिका की संसद में चीन की बेइज्जती का मामला सामने आया है। मामला उस समय गंभीर हो गया जब सीनेट की सुनवाई के दौरान अमेरिकी सांसदों ने सोशल मीडिया कंपनी टिकटॉक के CEO शोउ जी च्यू से कड़ाई से पूछताछ की । शोउ जी च्यू पर अपना डाटा चीनी सेना- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को शेयर करने का आरोप है। अमेरिकी सीनेटर टॉम कॉटन ने बार-बार टिकटॉक के सिंगापुर प्रमुख च्यू से चीन के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से उनके संबंधों को लेकर भी कड़े सवाल किए। अमेरिकी सीनेटरों ने उनसे पूछा कि क्या वह कभी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे?

टिकटॉक के सीईओ च्यू हाजिर हुए

अमेरिकी सीनेट हॉले ने शोउ जी च्यू से पूछा, "क्या आप कभी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे हैं?" जिस पर उन्होंने जवाब दिया, " मैं सिंगापुर का हूं और मेरा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ संबंध नहीं है। " बता दें कि पिछले साल मार्च में चीनी स्वामित्व वाली कंपनी टिकटॉक से कड़े सवाल-जवाब किए गए थे, जिसके बाद बुधवार को अमेरिकी सांसदों के सामने टिकटॉक के सीईओ च्यू पहली बार हाजिर हुए। च्यू ने खुलासा किया कि 170 मिलियन से अधिक अमेरिकी हर महीने टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 20 मिलियन अधिक है।