H

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मीडिया के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया

By: Richa Gupta | Created At: 05 June 2024 10:38 AM


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी है की इस बार हुए लोकसभा चुनाव में नोटा को कुल 533705 वोट मिले इनमें इंदौर में सबसे ज्यादा 218674 और सतना में सबसे कम 2553 वोट पड़े।

bannerAds Img
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी है की इस बार हुए लोकसभा चुनाव में नोटा को कुल 533705 वोट मिले इनमें इंदौर में सबसे ज्यादा 218674 और सतना में सबसे कम 2553 वोट पड़े। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने और सभी परिणाम आने के बाद मीडिया के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के परिणाम आ चुके हैं वोट प्रतिशत की बात की जाए तो उसमें भी शंकर लालवानी टॉप रहे इसके बाद शिवराज सिंह चौहान और लता वानखेडे को कुल मत प्रतिशत में सबसे ज्यादा वोट हासिल हुए।

bjp को 2019 मुकाबले 1.28 प्रतिशत वोट ज्यादा मिले

इस लोकसभा चुनाव में कुल 369 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अजमा इनमें से एक ट्रांसजेंडर दमोह से शामिल है पार्टी को मिले वो प्रतिशत की बात की जाए तो bjp को 2019 मुकाबले 1.28 प्रतिशत वोट ज्यादा मिले जबकि कांग्रेस को करीब 2 प्रतिशत वोट कम मिले।