Udhayanidhi Stalin: सनातन को लेकर टिप्पणी पर अड़े स्टालिन, कहा - फिर बोलूंगा वही बात, मैंने केवल हिंदुओं...
By: payal trivedi | Created At: 04 September 2023 08:27 PM
सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की स्थिति जस की तस है। स्टालिन की ओर से जारी ताजा बयान में उन्होंने साफ किया है कि वो अपने बयान पर कायम हैं।

चेन्नई: सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की स्थिति जस की तस है। स्टालिन की ओर से जारी ताजा बयान में उन्होंने साफ किया है कि वो अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने जो भी कहा वो बार-बार बोलेंगे। हालांकि, अब बयान में उन्होंने नई कड़ी जोड़ते हुए कहा है कि मैंने सभी धर्मों को शामिल किया, सिर्फ हिंदुओं को नहीं। मैंने अपने बयान में जातिगत मतभेदों की निंदा की है।
उदयनिधि स्टालिन अपने बयान पर कायम
इससे पहले रविवार को भी तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने साफ किया था कि वो अपने बयान पर कायम है। मामले में मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर स्टालिन ने कहा कि थी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी रुख साफ कर दिया है।
क्या है मामला?
तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को सनातन धर्म को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए कहा था कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए।