H

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, बोले - राम मंदिर पर नहीं बीजेपी पर लगेगा ताला

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 09 May 2024 12:29 PM


अखिलेश यादव ने कहा कि, एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन के लोग संविधान को बचाने में उसकी रक्षा करने में लगे हुए हैं।

bannerAds Img
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, राम मंदिर पर नहीं बीजेपी पर ताला लगेगा। उन्होंने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश की 79 सीटों को हम जीत रहे हैं, मात्र एक सीट पर लड़ाई है।

बीजेपी के 400 पार के नारे पर अखिलेश यादव का तंज

वहीं सत्ता पक्ष बीजेपी के 400 पार के नारे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ये 400 हार होने जा रही है। इलेक्टॉरल बॉन्ड को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि, जिन्होंने इलेक्टॉरल बॉन्ड में हजारों करोड़ रुपये खर्च किया और हद तो तब हो गई जब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से पैसा ले लिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, अब देश के प्रधान सांसद अपनों पर ही गुस्सा करने लगे हैं, अब समझ लो जब अपने ही अपनों पर गुस्सा करने लगे तब स्थिति क्या पैदा होती है।

बीजेपी सरकार ने नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया

अखिलेश यादव ने कहा कि, एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन के लोग संविधान को बचाने में उसकी रक्षा करने में लगे हुए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि, नौजवानों ने फैसला ले लिया है कि, इस बार बीजेपी की सरकार बचेगी नहीं, जितना धोखा किसानों को मिला है उससे ज्यादा नुकसान इस सरकार ने नौजवानों का किया है, पेपर लीक करके इनका भविष्य अंधकार में डाल दिया।