H

CG NEWS : मल्लिकार्जुन खड़गे बैकुंठपुर की आमसभा में बोले – मोदी जी और RSS संविधान को बदलना चाहता है....

By: Shivani Hasti | Created At: 09 November 2023 04:17 PM


banner
CG NEWS : कोरबा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आमसभा के बीच चुनावी हुंकार भरने पहुंचे हैं। खड़गे का 5 दिन के अंदर यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। खड़गे ने कांग्रेस के पक्ष में बात करते हुए कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है। बीजेपी की सरकार, मोदीजी और RSS संविधान को बदलना चाहता है। कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है। बीजेपी अमीरों के लिए लड़ती है। बीजेपी गरीबों के लिए लड़ने वालों को सत्ता से दूर रखने के लिए कई कोशिश कर रही है।

बीजेपी नेताओं पर छापा क्यों नहीं ?

चुनाव आते ही केंद्र सरकार की एजेंसियां कांग्रेस पर घात डालती हैं। कांग्रेस कार्य़कर्ताओं और नेताओं के ऊपर ED, CBI और इनकम टैक्स की टीम छापा मारती है। यह सिर्फ कांग्रेस पर होता है, बीजेपी नेताओं पर क्यों नहीं। बीजेपी में तो कई अमीर नेता हैं।

Read More: CG NEWS : CM के सलाहकार विनोद वर्मा ने भाजपा प्रवक्ता पर लगाया मानहानि का आरोप, कहा- माफी मांगे या मुकदमा झेलें...