CG NEWS : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य के आला अफसरों की बुलाई बड़ी बैठक, संभागीय कमिश्नर समेत कलेक्टर और एसपी होंगे शामिल
CG NEWS : रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तीन दिनों तक चली बैठक के बाद अब मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य के आला अफ़सरों की बैठक बुलाई है। मंगलवार को होने वाली इस बैठक में संभागीय कमिश्नर से लेकर सभी कलेक्टर और एसपी शामिल होंगे बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। साथ ही अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और सड़क निर्माण के लिए भू अर्जन प्रकरणों में तेज़ी लाने जैसे एजेंडों पर चर्चा होगी।
इन मुद्दों पर चर्चा होगी ?
छत्तीसगढ़ में आसन्न निर्वाचन के परिपक्ष्य में Enforcement Action में तेजी और गुणवत्ता लाना, उच्च न्यायालय के प्रकरण क्रमांक WPPIL No. 21 / 2020 & WPPIL No. 66/2023 में पारित आदेश दिनांक 22.08.2023 के अनुक्रम में अवैध उत्खनन / परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई करने, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और सड़क निर्माण के भू-अर्जन प्रकरणों में तेजी लाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
बैठक में कौन होंगे शामिल ?
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग / लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग के विशेष सचिव, सभी संभागायुक्त समस्त संभाग, पुलिस महानिरीक्षक समस्त संभाग, कलेक्टर / पुलिस अधीक्षक / मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत सभी जिले के अधिकारी शामिल रहेंगे।