H

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुले मंच से कहा - POK हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 29 May 2024 11:39 AM


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, 4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि, EVM खराब थी। इसलिए हम हार गए।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए सियासी दल प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इस दौरान नेता लगातार एक- दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारों के साथ जुबानी तीर चला रहे हैं। इसी बीच, आज यानी की बुधवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

सपा और कांग्रेस वाले झूठ बोलने में माहिर हैं

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वाले झूठ बोलने में माहिर हैं। अभी ये सहारा के रिफंड का मुद्दा उठा रहे हैं। जब सहारा का घोटाला हुआ तो किसका राज था? अरे अखिलेश, आपकी सरकार में घोटाला हुआ। इसके साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि, मोदी जी ने तो रिफंड की शुरुआत की। मैं आज यहां कह रहा हूं कि, सहारा में जिन लोगों का पैसा फंसा है, हम उनकी पाई-पाई वापस करने वाले हैं।

पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे

बीजेपी के दिग्गज नेता शाह ने आगे अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि, राहुल बाबा हमें डराते हैं कि, पीओके मत मांगो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। अरे राहुल बाबा, हम भारतीय जनता पार्टी वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।

अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना है

केंद्रीय गृहमंत्री यहीं नहीं रुके आगे कहा कि, 4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि, EVM खराब थी। इसलिए हम हार गए। बीजेपी नेता शाह ने कहा कि, इन्होंने तय कर लिया है कि, अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना है।

राहुल बाबा 40 सीट भी पार नहीं कर रहे हैं

इसके साथ ही बीजेपी के दिग्गज नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने जनता को संबोधति करते हुए कहा कि, 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं, पांच चरण के मतदान में ही मोदी जी 310 पार कर गए हैं। छठे और सातवें चरण का मतदान 400 पार कराने का है। उन्होंने आगे कहा कि, राहुल बाबा 40 सीट भी पार नहीं कर रहे हैं और अखिलेश जी 4 के अंदर रहने वाले हैं।