H

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन इलाकों में पिछले 24 घंटे में 1 इंच से भी ज्यादा बारिश, 6 जिलों में छाया घना कोहरा

By: payal trivedi | Created At: 05 February 2024 09:07 AM


राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से देर रात तक जयपुर समेत 8 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Rajasthan Weather Update) के प्रभाव से देर रात तक जयपुर समेत 8 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में 35 MM (1 इंच से ज्यादा) दर्ज हुई। बारिश से भरतपुर, धौलपुर और अलवर में सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। आज बूंदी, कोटा और बारां में हल्की बारिश हो सकती है। श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर और झुंझुनूं में आज सुबह 10 बजे बाद कोहरा छाने लगा है। हल्के बादल भी रहे। फिर मौसम साफ होने लगा। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, आज से अगले 5-6 दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा।

पिछले 24 घंटे में 35 MM बारिश

कोटा संभाग में आज आंशिक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने और कोहरा पड़ने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो जयपुर, अलवर, अजमेर, नागौर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में एक से लेकर 35MM तक बरसात हुई।

जयपुर में 10 साल बाद फरवरी में रिकॉर्ड बारिश

जयपुर में कल सुबह 8 बजे (Rajasthan Weather Update) से आज सुबह 8 बजे तक (24 घंटे के दौरान) 22MM बारिश हुई, जो 5 फरवरी 2013 के बाद फरवरी माह में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। 5 फरवरी 2013 को जयपुर में 26.1MM, वहीं 27 फरवरी 2014 को 17.4MM बारिश हुई थी। बारिश के बाद जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में कल दिनभर बारिश के कारण न केवल सड़कों पर पानी भर गया बल्कि शहर के आउटर एरिया में घंटों तक बिजली गुल रही। प्रताप नगर, सांगानेर और जगतपुरा में कल 3 से 4 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही।

यहां हुई बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर से मिली रिपोर्ट (Rajasthan Weather Update) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अजमेर के रायपुर में 25, जैतपुरा में 22, सीकर के रींगस में 7, लोसल में 7, बारां के शाहबाद में 7, जोधपुर के बिलाड़ा में 18, कुड़ी भगतासनी में 7, नागौर के खींवसर में 13, कुचामन में 11 और जयपुर के सांगानेर में 26 एमएम बारिश हुई। फुलेरा में 10, बस्सी में 11, दौसा में 25, लालसोट में 14, सिकराय में 15, करौली के महावीरजी में 19, हिंडौन में 10, सवाई माधोपुर के बामनवास में 20, अलवर में 9, भरतपुर के उच्चैन में 13, बयाना में 16 और धौलपुर के सैंपऊ में 16MM बारिश दर्ज हुई।