H

भारत पहुंचते ही अरेस्ट हुआ प्रज्वल रेवन्ना, आपत्तिजनक वीडियो मामले में SIT करेगी पूछताछ, कोर्ट में पेशी आज

By: Ramakant Shukla | Created At: 31 May 2024 03:41 AM


प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और वीडियो बनाने का आरोप है।

bannerAds Img
प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और वीडियो बनाने का आरोप है। कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को इंटरपोल से प्रज्वल रेवन्ना के भारत आने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एसआईटी, बेंगलुरु पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारी शुक्रवार तड़के एयरपोर्ट पर पहुंचे और रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी ने हासन सांसद को हिरासत में ले लिया है और अब उससे वायरल वीडियो के संबंध में पूछताछ की जाएगी। कुछ दिन पहले प्रज्वल रेवन्ना ने एक वीडियो जारी कर अपने भारत लौटने की जानकारी भी दी थी। वहीं, एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को लेकर बेंगलुरु में CID कार्यालय पहुंची है।यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे निलंबित जेडीएस नेता रेवन्ना को यहां मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा। अब उससे पूछताछ की जाएगी और इस अपराध में शामिल अन्य लोगों के नाम जानने का प्रयास होगा।

रेवन्ना ने कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

हासन से चुनाव लड़ रहे प्रज्वल रेवन्ना ने इस हफ्ते एक वीडियो मैसेज भी जारी किया था। इसमें उसने कहा था कि वह शुक्रवार यानी 31 मई को सुबह 10 बजे खुद को एसआईटी के हवाले कर देगा। बुधवार को प्रज्वल ने एक स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। अदालत ने शुक्रवार सुबह तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी है। अब देखना होगा कि अदालत उसे राहत देती है या नहीं।