H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : मै बहुत फ्रॉड हूं,भरोसे के लिए शुक्रिया एनर्जी कंपनी बन कर की लाखों की ठगी

By: Shivani Hasti | Created At: 11 September 2023 12:32 PM


banner
रायपुर - New act of vicious thugs राजधानी में साइबर ठगी के नया मामला सामने आया है ठगी के एनर्जी कंपनी के नामा से मिलती जुलती नकली कंपनी बनाई जिसके बाद सोशल मीडिया में लोगों को जोड़कर पैसे डबल करने का झांसा दिया गया है। ये आरोपी इतने शातिर है कि ठगी के बाद AI के द्वारा वीडियो बनाकर इनकी जानकारी साझा की गई। और आम लोगों ने पैसा इनवेस्ट कर दिया। तो आरोपियों ने कंपनी को बंद कर दिया और पैसा लेकर फरार हो गए। फरार होने के दौरान तीन आरोपियो ने तीन आर्टिफिशियल वीडियो बनाए गए। ताकि आप लोग ठगे गए है और मुझपर पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद उन्होंने कहा की अब हम फरार हो रहे है।

Read More: CG NEWS : दंतेवाड़ा में 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा अमित शाह के साथ कई दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा