H

आजम खान का सिलेक्शन तो दूर की बात , मैं उन्हें टीम के करीब भी नहीं आने दूंगा - शाहिद अफरीदी

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 03 June 2024 11:00 AM


पाकिस्तान की T20 World Cup 2024 में चुने गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं।

bannerAds Img
पाकिस्तान की T20 World Cup 2024 में चुने गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं। आजम की फिटनेस को पर सभी सवाल खड़े कर रहे हैं। आजम वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेले थे, जहां उनकी विकेटकीपिंग और बैटिंग में कुछ खामियां दिखने के बाद वह लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी आजम की आलोचना करते हुए कहा कि, वह अगर सिलेक्टर होते तो आजम खान को पाकिस्तान की टीम के आसपास भी नहीं आने देते।

मैं आजम को टीम के करीब भी नहीं आने दूंगा

अफरीदी ने कहा कि, इस फिटनेस के साथ वह कभी भी आजम खान को पाकिस्तान की टीम के करीब नहीं देते। उन्होंने कहा कि, मैं कभी भी आजम खान को फिटनेस पर टीम के करीब नहीं आने दूंगा। वह उनकी तारीफ भी करता हूं। वह तगड़े खिलाड़ी हैं, उनकी शॉट्स बड़े पावरफुल होती हैं, लेकिन उनकी फिटनेस के चलते उनकी विकेटकीपिंग में समस्याएं हैं।

मैं दुआ ही कर सकता हूं कि, ऐसा न हो

पाक के पूर्व कप्तान ने कहा कि, इंग्लैंड में कीपिंग में यह है कि, यहां बॉल कैरी करता हैं लेकिन वेस्टइंडीज में बॉल कैरी नहीं करेगा और वह नीचे रहेगा। ऐसे में आपको अपने शरीर को नीचे ही रखना होगा और ऐसे में अल्लाह न करे उसे संघर्ष करना पड़ेगा, तो मैं दुआ ही कर सकता हूं कि ,ऐसा न हो।