मप्र में नए सत्र में 5 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात, MBBS की नई 700 सीटें बढेंगी
By: Richa Gupta | Created At: 15 September 2023 12:20 PM
भोपाल समेत प्रदेश में अगले सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इनके शुरू होने से प्रदेश में MBBS की 700 सीटें बढ़ जाएंगी।

भोपाल समेत प्रदेश में अगले सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इनके शुरू होने से प्रदेश में MBBS की 700 सीटें बढ़ जाएंगी। इनमें भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट भी शामिल है, जो अगले सत्र से एमबीबीएस कोर्स संचालित करने मेडिकल कॉलेज शुरू करेगा। यहां MBBS की 100 सीटें होंगी। मंदसौर, नीमच, श्योपुर और सिवनी में भी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इनमें 150-150 सीटें होंगी। राज्य शासन की मंजूरी के बाद मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने इन कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए कंसर्न दे दी है। अभी 14 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2275 सीट हैं। बीएमएचआरसी मिलाकर MBBS की 2975 सीटें हो जाएंगी। प्राइवेट कॉलेजों को मिलाकर 5175 सीट हो जाएंगी।
आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर
राज्य शासन की तरफ से मेडिकल एसेंशियल सर्टिफिकेट हाल ही में जारी किए। इसके बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 13 सितंबर को कार्यपरिषद की बैठक बुलाई। इसमें कार्यपरिषद ने इन कॉलेजों को संबद्धता जारी करने की सहमति दे दी है। दरअसल, नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में सत्र 2024-25 तहत नए कॉलेजों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है। संबद्धता की सहमति के बिना एनएमसी में आवेदन नहीं किया जा सकता था। अब एनएमसी इन कॉलेजों के लिए निरीक्षण करेगी। इसके बाद इन कॉलेजों का संचालन शुरू हो सकेगा।