H

Tech News: X पर अडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट शेयर करने के बदले नियम, 18 वर्ष से कम उम्र के यूजर नहीं देख सकेंगे कंटेंट

By: payal trivedi | Created At: 04 June 2024 12:40 PM


पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है। दरअसल, कंपनी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट को पोस्ट करने को लेकर नए नियमों की जानकारी दी है।

bannerAds Img
Tech: पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है। दरअसल, कंपनी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट को पोस्ट करने को लेकर नए नियमों की जानकारी दी है।

अडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट को लेकर आई नई पॉलिसी

इस पोस्ट के साथ जानकारी दी गई है कि अडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट के लिए पॉलिसी लॉन्च की गई है। इस पॉलिसी के साथ प्लेटफॉर्म के नियमों को लेकर क्लैरिटी और ट्रांसपैरेंसी बनी रहेगी। इस पोस्ट में बताया गया है कि नई पॉलिसी पुरानी सेंसेटिव मीडिया और वॉयलेंटस्पीच पॉलिसी की जगह लाई गई है। अडल्ट कंटेंट के साथ सेक्सुअल और अडल्ट न्यूडिटी से जुड़े कंटेंट को कवर किया जाएगा। वहीं, वॉयलेंट कंटेंट के साथ वॉयलेंट स्पीच, मीडिया के ऊपर ध्यान दिया जाएगा। इस पोस्ट के साथ कंटेंट को सही तरीके से शेयर करने को लेकर दो लिंक भी शेयर किए गए हैं।

लेबल के साथ ही शेयर होगा कंटेंट

कंपनी अपनी पॉलिसी के तहत जानकारी देती है कि प्लेटफॉर्म पर सहमति से एडल्ट न्यूडिटी और सेक्सुअल बिहेवियर को शेयर कर सकते हैं। हालांकि, इस तरह के कंटेंट को लेबल के साथ शेयर किया जा सकेगा। इसके साथ ही इस तरह के कंटेंट को प्रमुखता से प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए।

इमेज और वीडियो के लिए कंटेंट वॉर्निंग

कंपनी का कहना है कि अगर किसी अकाउंट से हर बार एडल्ड कंटेंट शेयर किया जाएगा तो यूजर को मीडिया सेटिंग एडजस्ट करने को कहा जाएगा। ऐसा करने के साथ यूजर को हर इमेज और वीडियो को लेकर कंटेंट वॉर्निंग देनी होगी। ताकि मीडिया फाइल को व्यू किए जाने से पहले ही यूजर इसे चेक करने न करने का फैसला ले सके। अगर पोस्ट को मार्क न किया गया तो कंपनी खुद ही यूजर के लिए इस सेटिंग को अडजस्ट करेगी।

18 वर्ष से कम उम्र के यूजर नहीं देख सकेंगे कंटेंट

वे यूजर्स जो 18 वर्ष से कम आयु के हैं या जिन्होंने अपनी बर्थ डिटेल्स को लेकर जानकारी नहीं दी है वे मार्क किए गए कंटेंट को नहीं देख सकेंगे।

प्रोफाइल पर नहीं लगा सकेंगे एडल्ट कंटेंट

कंपनी ने साफ किया है कि अडल्ट कंटेंट को x यूजर्स विजिबल प्लेस पर शेयर नहीं कर सकते है। इस तरह के कंटेंट को प्रोफाइल फोटो और बैनर के साथ लगाने की मनाही है।