डेंगू वाले बयान पर प्रदीप मिश्रा का जवाब, बोले - सनातन धर्म सबका बाप, वो पहले अपने दादा का नाम बताएं
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 12 September 2023 12:17 PM
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, सभी को सनातन की राह पर चलना चाहिए, क्योंकि हमारे बच्चों की परिभाषा और रहन-सहन बदल रहा है।

शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने सनातन पर सवाल उठाए हैं। सनातन को बीमारी बताने वाले लोगों पर बरसते हुए प्रदीम मिश्रा ने कहा है कि, वह लोग पहले अपने दादा-परदादा के नाम का पता लगाएं क्योंकि वह भी सनातनी ही थे। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, सनानत धर्म ही सभी का मूल है और सभी का बाप है।
भारत बोलने से देशवासियों की छाती चौड़ी होती है
प्रदीप मिश्रा से जब पत्रकारों ने सवाल किया गया कि, एमपी में किसकी सरकार बनने जा रही है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, प्रदेश में भोलेनाथ की सरकार ही बनेगी। उन्होंने कहा कि, राजनीति में अगर किसी को 5 साल के लिए सिंहासन मिला है तो उन्हें इस शक्ति का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि सदउपयोग करना चाहिए। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, राजनीति में केवल राष्ट्रहित की बात होनी चाहिए। वहीं इंडिया और भारत के जवाब में उन्होंने भारत की तरफदारी करते हुए कहा कि, इंडिया तो कुछ लोगों ने रख दिया था जबकि भारत बोलने से देशवासियों की छाती चौड़ी होती है।
आप क्यों डेंगू की औलाद हैं?
उन्होंने कहा कि, सभी को सनातन की राह पर चलना चाहिए, क्योंकि हमारे बच्चों की परिभाषा और रहन-सहन बदल रहा है। मिश्रा ने आगे कहा कि, सनातन से ही हमारे बच्चों में संस्कार आएंगे। सनातन धर्म ही सभी का मूल है और सभी का बाप है। शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म पर कहा है कि, जो लोग इसे डेंगू बोल रहे हैं, क्या वे डेंगू की औलाद हैं? ऐसे लोगों को भगवान भोलेनाथ सद्बुद्धि दे।