पवन कल्याण की पार्टी ने BJP के साथ आने का किया ऐलान
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 November 2023 05:17 PM
बीजेपी नेता के. लक्ष्मण ने बताया कि, हम राज्य (तेलंगाना) में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियों का लक्ष्य और आकांक्षा नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनते देखना है।

बीजेपी नेतृत्व वाली NDA के लिए तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बेहद अच्छी खबर आई है। यहां बीजेपी और जन सेना पार्टी ने हाथ मिला लिया है। अभिनेता पवन कल्याण जो बाद में नेता बने, उनकी पार्टी जन सेना और भाजपा अब तेलंगाना में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
लोकसभा चुनाव 2024 में भी साथ देने का वादा
बीजेपी नेता के. लक्ष्मण ने बताया कि, हम राज्य (तेलंगाना) में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियों का लक्ष्य और आकांक्षा नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनते देखना है। लक्ष्मण के अनुसार, पवन कल्याण ने साफ कर दिया है कि, उनकी पार्टी मोदी के नेतृत्व को पूर्ण समर्थन करेगी। लड़ेगी। आपको बता दें कि, 5 अक्टूबर को पवन कल्याण ने (टीडीपी) तेलुगु देशम पार्टी के हाथ मिलाने के लिए बीजेपी के अलग होने का फैसला लिया था।
पवन कल्याण पहले बीजेपी से अलग हो गए थे
अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी ने तब कहा था कि, बिना तेलुगु देशम पार्टी को साथ लिए तेलांगना का भला नहीं हो सकता। पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के बीच का रिश्ता काफी मजबूत है। इसी को देखते हुए उन्होंने बीजेपी से अलग होने का ऐलान किया था। लेकिन अब बीजेपी और जेएसपी के बीच सबकुछ ठीक हो गया और दोनों पार्टियों ने इस महीने होने वाला विधानसभा चुनाव और अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोक सभा चुनाव में साथ लड़ने का फैसला किया है।