H

Rajasthan के बांसवाड़ा में उतरेगा भारतीय सेना का माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, कारगिल की याद में 77 दिनों का अभियान होगा शुरू

By: payal trivedi | Created At: 20 November 2023 04:01 PM


भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध को कौन भूल सकता है। उस युद्ध हमारे जवानों ने साहस से फतह हासिल की थी। उस कारगिल युद्ध को 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय सेना की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 77 दिन का एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है।

banner
बांसवाड़ा: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध को कौन भूल सकता है। उस युद्ध हमारे जवानों ने साहस से फतह हासिल की थी। उस कारगिल युद्ध को 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय सेना की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 77 दिन का एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसकी शुरुआत सोमवार (20 नवंबर) से बांसवाड़ा से होगी। भारतीय सेना का माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट सोमवार को बांसवाड़ा में उतरेगा। इसके बाद भारतीय सेना की टीम अलग-अलग जगहों पर जाएगी।

बांसवाड़ा के तलवाड़ा हवाई पट्टी पर उतरेगा एयरक्राफ्ट

भारतीय सेना की टीम बांसवाड़ा के तलवाड़ा हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट के साथ उरेगी। टीम में शामिल लेफ्टिनेंट कर्नल अभयजीत महलावत ने बताया कि सैन्य माइक्रो लाइट अभियान 2023-24 नेटेक्स एक महत्वाकांक्षी माइक्रो लाइट उड़ान अभियान है। साहसिक माइक्रो लाइट विमान चालकों की टीम के जांबाज इस अभियान के अंतर्गत उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक चार माइक्रो लाइट और पावर्ड हैंग ग्लाइडर हवाई जहाजों में 9500 किलोमीटर की फॉर्मेशन में उड़ान भरकर साहस और एकजुट कार्य क्षमता की भावना को प्रदर्शित करेंगे।

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा

उन्होंने बताया कि यह अभियान एक अनोखा अनुभव देगा और भारत की प्राकृतिक विविधता और सौंदर्य के उत्सव का प्रतीक होगा। यह एक अद्वितीय प्रयास है, जो भारत की आत्मा का अभिवादन करेगा। ऐसा अद्भुत अभियान कभी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि माइक्रो लाइट अभियान एक साहसिक अभियान है। जिसमें छोटे और खुले हवाई जहाजों में कश्मीर की सुंदर वादियों से लेकर कन्याकुमारी के सूर्यमय तटों तक एक अद्वितीय यात्रा पूरी की जाएगी।

77 दिनों का होगा अभियान

उन्होंने बताया 77 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान भारतीय सेना के अनुभवी माइक्रो लाइट पायलट कारगिल विजय दिवस के 25 वर्षों और बॉम्बे सैपर्स युद्ध स्मारक की शताब्दी के उपलक्ष्य में सैनिकों को अदम्य भावना से श्रद्धांजलि देंगे। पहला अभियान 20 नवंबर से दो दिसंबर तक होगा। इसमें सेना के चार माइक्रो लाइट विमान 'स्मृति के पंख' का रूप धारण कर हर भारतीय के हृदय के माध्यम से वीरता और बलिदान की कहानियां बयान करेंगे। यह अभियान मात्र एक यात्रा से कहीं अधिक है। यह हमारे देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक अनूठा प्रयास हैं।