H

PM का तूफानी चुनाव प्रचार, UP में चार रैलियां, बिहार की जनता को साधेंगे शाह, नड्डा-खड़गे का ओडिशा दौरा

By: Ramakant Shukla | Created At: 16 May 2024 05:10 AM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा आज अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में चार सभाएं करेंगे। गृह मंत्री शाह बिहार में दो चुनावी रैलियां करेंगे। जेपी नड्डा ओडिशा दौरे पर तीन अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा आज अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में चार सभाएं करेंगे। गृह मंत्री शाह बिहार में दो चुनावी रैलियां करेंगे। जेपी नड्डा ओडिशा दौरे पर तीन अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे।

प्रधानमंत्री का तूफानी चुनाव प्रचार, 4 जिलों की जनता को साधेंगे

भाजपा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के लालगंज, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री शाह बिहार के मतदाताओं को साधने का जतन करेंगे। शाह सीतामढ़ी और मधुबनी में अलग-अलग जनसभाएं करेंगे।

बिहार और ओडिशा की जनता को भी साधने की कवायद, खड़गे ने भी संभाली कमान

मोदी-शाह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गैर-हिंदी भाषी प्रदेश ओडिशा में पार्टी का जनाधार बढ़ाने का प्रयास करेंगे। नड्डा खोरधा में रोड शो करेंगे। इसके बाद बड़ागढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में अलग-अलग जनसभाएं करने का भी कार्यक्रम है। नड्डा रोड शो के बाद लिंगराज मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे। तीनों शीर्ष भाजपा नेताओं के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज ओडिशा के कंधमाल में चुनाव प्रचार करने जा सकते हैं।