H

दिवाली के बाद प्रदेश का बदला मौसम, अगले दो दिन बाद दिखेगा मौसम में गर्मी का असर

By: Ramakant Shukla | Created At: 12 November 2023 09:11 AM


मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। जहां सुबह और रात में ठंड का अहसास हो रहा है तो दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली के बाद मौसम में बदलाव होगा और सर्दी का दौर शुरू होगा। फिलहाल प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिन और गर्मी रहेगी।

banner
मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। जहां सुबह और रात में ठंड का अहसास हो रहा है तो दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली के बाद मौसम में बदलाव होगा और सर्दी का दौर शुरू होगा। फिलहाल प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिन और गर्मी रहेगी। भोपाल में दिन का पारा 34 डिग्री के पार चल रहा है, जबकि रात में भी पारा 16-17 डिग्री के बीच चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दिन में तापमान बढ़ने की वजह उत्तरी भारत वेस्टर्न डिस्टरबेंस का एक एक्टिव होना है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं नहीं आ पा रही हैं।

मौसम विभाग ने बताया कब से पड़ेगी तेज सर्दी?

मौसम का विभाग ने अनुमान जताया है कि 12 नवंबर के बाद मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव होगा। विस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी। साथ ही मौसम विभाग ने ये भी अनुमान जताया है कि नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह से मध्यप्रदेश में तेज सर्दी की शुरुआत होगी। फिलहाल तो राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में दो दिन और गर्मी का असर रहेगा।