H

रणबीर कपूर की 'Ramayana' में छोटे भाई 'भरत' का किरदार निभाएगा ये एक्टर? ये एक्ट्रेस बनेगी मंदोदरी

By: payal trivedi | Created At: 28 March 2024 12:14 PM


नितेश तिवारी की 'रामायण' को लेकर लगातार अपडेट आ रही हैं। हाल ही में फिल्म में कौशल्या और मंदोदरी के किरादर को लेकर एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे।

bannerAds Img
Entertainment: नितेश तिवारी की 'रामायण' को लेकर लगातार अपडेट आ रही हैं। हाल ही में फिल्म में कौशल्या और मंदोदरी के किरादर को लेकर एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे। वहीं, अब 'रामायण' में भगवान राम के छोटे भाई भरत के किरदार को लेकर ताजा जानकारी आई है। 'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी मां सीता और यश- रावण का किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, लेकिन लोगों का एक्साइटमेंट 'रामायण' के लिए सातवें आसमान पर पहुंच गया।

'रामायण' को मिला भरत ?

'रामायण' से जुड़ा कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश के एआई जनरेटर भगवान राम, सीता और रावण के लुक भी वायरल हो चुके हैं। अब फिल्म को अपना भरत भी मिल गया है, जो एक पॉपुलर मराठी एक्टर हैं।

ये हैंडसम एक्टर बनेगा भरत

'रामायण' के भरत को लेकर ईटाइम्स ने जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, नितेश तिवारी की फिल्म में मराठी एक्टर आदिनाथ कोठारे (Adinath Kothare) भरत का किरदार निभाएंगे, जो पहले रणवीर सिंह के साथ 83 में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का किरदार निभाया था। हालांकि, मेकर्स की तरफ से कास्ट की आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।

साक्षी तंवर बनेंगी मंदोदरी ?

'रामायण' को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि फिल्म रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर निभाने वाली हैं। हालांकि, पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने इसे अफवाह करार दिया। वहीं, एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने रणबीर कपूर के साथ अपनी एक फोटो हाल ही में शेयर की थी, जिसके बाद कौशल्या के किरदार के लिए उन्हें कन्फर्म समझा जा रहा है।