डेंगू के डंक से इंदौर वासी परेशान, मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 65 पार
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 22 August 2023 01:53 PM
इंदौर शहर में मलेरिया और देंगी के मरीजों की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।

बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी जमा होने के कारण से मच्छर पनपने लग जाते हैं। इन मच्छरों के पनपने से डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ जाता हैं। अब इंदौर शहर में मलेरिया और देंगी के मरीजों की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। बता दें कि, इस साल डेंगू के 65 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सोमवार को 4 नए मरीज मिले हैं।
अभी तक 51 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बढ़ाते हुए घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है। सर्वे के दौरान जहां भी लार्वा मिलता है, उसे नष्ट कर देते हैं। इसी साल जनवरी से अभी तक डेंगू के 36 और मलेरिया के 5 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जनवरी से अभी तक 51 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें से 1040 घरों में लार्वा पाया गया गया, जिसे नष्ट कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि, वहीं लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि, अपने घर और घरों के आसपास कहीं भी पानी जमा ना होने दें।
डेंगू से बचने के उपाय
छत व घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें ।
पानी भरने के बर्तन टंकियां आदि को ढककर रखना सुनिश्चित करें।
गड्ढों को मिट्टी से भर दें, ताकि वहां पानी का जमाव ना हो।
मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
सप्ताह में एक बार टिन, डिब्बा, बाल्टी खाली करें और सुखाएं।
सात दिन में एक बार कूलर का पानी खाली करें।
सोते समय मच्छरदानी लगाएं।