सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ की लक्ष्मी पूजा, देशवासियों को दी बधाई और शुभकामनायें
By: Richa Gupta | Created At: 13 November 2023 11:30 AM
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार के कुक्षी में सार्वजनिक रैली में फुलझड़ियां जलाईं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने घर पर पूजा अर्चना की।

दुनिया भर में कल यानी की रविवार को दिवाली का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। धन की देवी लक्ष्मी पूजन के साथ जमकर आतिशबाजी की गई है। बात भारत की करें तो यहाँ भी दिवाली की धूम अपने सबाब पर थी।
सीएम धामी ने परिवार संग की लक्ष्मी पूजा
इस खास मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लोगों को दीवाली की बधाई दी है। इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सपरिवार लक्ष्मी पूजा किया और राज्य के साथ देशवासियों को भी दीवाली की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
सीएम चौहान ने की लक्ष्मी जी की पूजा
वहीं एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार के कुक्षी में सार्वजनिक रैली में फुलझड़ियां जलाईं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने घर पर पूजा अर्चना की। महाकाल की नगरी उज्जैन भी रोशनी में नहाया हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की है।