MP Election 2023: मतदान के बाद सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर जताया जनता का आभार
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुक्रवार को 230 सीटों पर मतदान हुए। इस चुनाव में 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है।
ये पल जो जीवन का हिस्सा बन जाते हैं,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 17, 2023
ये पल आपके प्रेम के,
आपके विश्वास के,
आपके आशीर्वाद के;
पूरा मध्यप्रदेश, मेरा पूरा परिवार एक साथ खड़ा रहा
और एक बार फिर हम आपके सपनों को पूरा करेंगे।
एक बार फिर आपके आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनेगी। विकास की ये रफ्तार यूँ ही चलती रहेगी।… pic.twitter.com/FVEVec0RcL