H

झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, स्टेशन पर अफरा-तफरी

By: Sanjay Purohit | Created At: 03 May 2024 06:13 AM


दिल्ली के स्कूलों के बाद अब ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप…। जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

bannerAds Img
राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब शुक्रवार को सुबह झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। ट्रेन को स्टेशन पर ही रोककर जांच की जा रही है। काफी देर से झेलम एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई है। इस घटना के बाद सभी दहशत में आ गए थे। हाल ही में दिल्ली के स्कूलों में बम होने की खबर के बाद सुरक्षा एजेसियां पहले से सतर्क हो गई हैं।

झूठी निकली बम की खबर

झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया। इसके बाद सर्चिंग की गई। यात्री भी काफी देर तक दहशत में रहे। बताया जा रहा है कि सर्चिंग के बाद बम की सूचना झूठी निकली। बम की खबर किसने दी थी और कैसे ये अफवाह फैली, पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है। जल्द ही झेलम एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

इसी ट्रेन से वैष्णोदेवी जाते हैं हजारों यात्री

मध्यप्रदेश से गुजरने वाली झेलम एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में लोग वैष्णोदेवी दर्शन करने जाते हैं। यह ट्रेन बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, बीना, दतिया, ग्वालियर और मुरैना में भी रुकती है। यहां से बड़ी संख्या में यात्रियों का जत्था इसी ट्रेन से जम्मू जाता है।