कटनी में बोले अखिलेश यादव, राज्य की बदहाली के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों जिम्मेदार
By: Richa Gupta | Created At: 14 November 2023 01:15 PM
समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को मध्य प्रदेश में कई जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर हमला बोला।

समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को मध्य प्रदेश में कई जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर हमला बोला। बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के तेवरी गांव में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि अब वह किस मुंह से जातिवार गणना की बात कर रही है, जबकि सच यह है कि कांग्रेस ने ही इसको रोके रखा। अब जब चुनाव आए हैं तो वह जातिवार गणना कराने का वादा कर रही, जिसकी मांग समाजवादी पार्टी ने सदैव से उठाई है।
भाजपा से अपने ही विधायक नहीं बचा पाई
सपा अध्यक्ष ने कहा कि आबादी के हिसाब से दलित, पिछड़ा वर्ग और अन्य समुदाय को सम्मान मिले, यह हमारा प्रयास रहा है और रहेगा। सप प्रमुख ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछली बार कांग्रेस ने हमारी मदद से ही अपनी सरकार बनाई थी। हमने उसे सत्ता दिलवाई, लेकिन वह भाजपा से अपने ही विधायक नहीं बचा पाई।
सब मिलकर समाजवादियों को जिताएंगे
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बदहाली के लिए कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही जिम्मेदार हैं। इन्होंने अपनी-अपनी सरकारें बनाने के लिए वादे तो बड़े-बड़े किए, लेकिन सत्ता मिलने के बाद किया कुछ नहीं। चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमें उम्मीद है पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक भाई सब मिलकर समाजवादियों को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि सपा के सत्ता में आने से ही सामाजिक न्याय आएगा।