H

MP Elections 2023: बीजेपी प्रत्याशी के भाई पर FIR, कन्या पूजन के बाद बांटे थे पैसे

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 25 October 2023 09:44 AM


अशोकनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के भाई शीतल सिंह और भाजपा नेता प्रतापभान यादव पर FIR दर्ज की गई है।

banner
MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए टिकट वितरण के बाद उम्मीदवार प्रचार प्रसार में जुट गई है। वहीं कहीं-कहीं कांग्रेस-बीजेपी में विराध के स्वर भी देखने को मिल रहे है। इसके साथ ही उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। वहीं आरोप-प्रत्यारोंप के बीच अब प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में प्रचार कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

BJP नेता पर कन्या पूजन में रुपए बांटने का आरोप

MP Elections 2023: मध्यप्रदेश के अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के भाई और भारतीय जनता पार्टी नेता के खिलाफ आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर शिकायत दर्ज की गई है। आपको बता दें कि, इन दोनों नेताओं पर बीजेपी कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कन्या पूजन कर रुपए बांटने का आरोप है। कांग्रेस उम्मीदवार की शिकायत पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है।

जज्जी के भाई शीतल सिंह पर FIR दर्ज की गई

अशोकनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के भाई शीतल सिंह और भाजपा नेता प्रतापभान यादव पर FIR दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं ने बीजेपी कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कन्या पूजन कर रुपए बांटे थे। कांग्रेस प्रत्याशी हरि बाबू राय ने इसकी शिकायत सी-विजिल एप पर दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोतवाली थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

मैं डरने वाला नहीं हूं

वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा प्रत्याशी व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने सफाई देते हुए कहा कि, संस्कृति की रक्षा के लिए और भी कैश लगे तो डरने वाला नहीं हूं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, शुभ कार्यों के पहले कन्या पूजन हमारी संस्कृति है, आगे भी करता रहूंगा।