H

फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? INDIA के साथ जाने की बात पर केसी त्यागी ने क्लियर किया स्टैंड

By: Sanjay Purohit | Created At: 05 June 2024 07:19 AM


एक तरफ एनडीए के भीतर बैठकों का दौर शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ इंडिया अलायंस के नेताओं ने अभी से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। नीतीश की जेडीयू शुरुआत में ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा थी, जिसका गठन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग का मुकाबला करने के लिए किया गया था।

bannerAds Img
आज के चुनाव नतीजों से देश में बहुत कुछ तो नहीं बदलेगा लेकिन सियासी खींचतान जरूर बढ़ेगी। सत्ता की चाबी नरेंद्र मोदी के पास तो होगी लेकिन उसकी दो कड़ियां ऐसे होंगी जो वक्त के साथ अपनी मजबूती और कमजोरी जाहिर कर सकती हैं। वो दो कड़ियां हैं नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू यानि मोदी 3.0 बिना इनके संभव नहीं है। जाहिर है इन दोनों नेताओं की तो चांदी है लेकिन इनका ट्रैक रिकॉर्ड बीजेपी को जरूर परेशान करने वाला है। एक तरफ एनडीए के भीतर बैठकों का दौर शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ इंडिया अलायंस के नेताओं ने अभी से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं।