H

भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर बीजेपी नेता रवि किशन ने गोरखपुर सीट से दूसरी बार किया नामांकन

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 10 May 2024 11:27 AM


सीएम योगी ने आज शक्तिपीठ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

bannerAds Img
भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता रवि किशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट से आज यानी की शुक्रवार को नामांकन किया। सीएम योगी गोरखपुर में ही मौजूद हैं लेकिन वह रवि किशन के नामांकन में नहीं पहुंचे। रवि किशन ने अपने प्रस्तावकों के साथ में कलेक्ट्रेट में ADM वित्त के कोर्ट में नामांकन किया। आपपको बता दें कि, रवि किशन लगातार दूसरी बार गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं।

नामांकन से पहले रवि किशन ने की पूजा

भारतीय जनता पार्टी के नेता रवि किशन ने नामांकन से पहले आज यानी की शुक्रवार को सुबह पूजा पाठ किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों के समृद्धि के लिए कामनाएं की। आपको बता दें कि, सीएम योगी रवि किसन के समर्थन में आज यानी शुक्रवार को जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे। सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है।

सीएम योगी ने शक्तिपीठ मंदिर में रुद्राभिषेक किया

सीएम योगी ने आज शक्तिपीठ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम योगी ने देशवासियों को दी अक्षय तृतीया की बधाई। परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को देखते ही महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम का जयकारा लगाए।