H

नकुलनाथ ने चुनाव आयोग से की शिकायत, मतगणना के दौरान गड़बड़ी की जताई आशंका

By: Richa Gupta | Created At: 31 May 2024 06:28 AM


देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। 6 चरणों के मतदान पूरे हो चुके है। वहीं आखिरी यानि सातवें चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है।

bannerAds Img
देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। 6 चरणों के मतदान पूरे हो चुके है। वहीं आखिरी यानि सातवें चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है। इस बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने पत्र लिखकर दिल्ली चुनाव आयोग से कलेक्टर की शिकायत की है। उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए काउंटिंग में खास ध्यान देने की अपील की की है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पहले चरण में चुनाव हुआ था।

बीजेपी की मदद करने का आरोप

पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा 'मैं आपका ध्यान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर की कार्यप्रणाली की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, क्योंकि वह यहां पक्षपातपूर्ण काम कर रहे हैं, कलेक्टर लोगों को बीजेपी का समर्थन करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में चुनाव के संचालन में निष्पक्षता नहीं रहने की उम्मीद है। इसलिए चुनाव आयोग से अपील की है कि 4 जून, 2024 को होने वाली वोटों की गिनती निष्पक्ष और सही तरीके से होनी चाहिए।'

काउंटिंग में खास ध्यान दिया जाए

नकुलनाथ ने चुनाव आयोग से अपील की है कि 4 जून को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर होने वाली काउंटिंग में खास ध्यान दिया जाए, क्योंकि उन्हें काउंटिंग में गड़बड़ी होने की उम्मीद है। बता दें कि कुछ दिनों पहले आकाशीय बिजली गिरने से छिंदवाड़ा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी की कैमरे की स्क्रीन बंद हो गई थी। जिस पर नकुलनाथ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर स्ट्रांग रूम के फुटेज मांगे थे। उन्होंने कलेक्टर पर सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया था। जबकि अब उन्होंने छिंदवाड़ा कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

कमलनाथ का गढ़ माना जाता है छिंदवाड़ा

बता दें कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जिले की सभी विधानसभाओं पर जीत हासिल की थी। तो वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लोकसभा की छिंदवाड़ा में ही एक मात्र सीट है। 2019 के चुनाव में नकुलनाथ ने यहां से जीत हासिल की थी। वहीं इस बार बीजेपी की नजर छिंदवाड़ा पर शुरू से बनी हुई है।