H

Jaipur ACB ने वन विभाग के 5 कर्मचारियों को पकड़ा, 1 लाख 5 हजार रूपए किए बरामद

By: payal trivedi | Created At: 02 May 2024 06:20 AM


जयपुर एसीबी की टीम ने वन विभाग के 5 कर्मचारियों को अरण्य भवन में 1 लाख 5 हजार रुपए के साथ पकड़ा है। एसीबी को सूचना मिली थी कि ये लोग बड़ी राशि किसी को देने जा रहे हैं।

bannerAds Img
Jaipur: जयपुर एसीबी की टीम ने वन विभाग के 5 कर्मचारियों को (Jaipur ACB) अरण्य भवन में 1 लाख 5 हजार रुपए के साथ पकड़ा है। एसीबी को सूचना मिली थी कि ये लोग बड़ी राशि किसी को देने जा रहे हैं। इस पर एसीबी ने पहले सूचना की जांच की। इसके बाद अरण्य भवन पहुंची। यहां कार से पहुंचे पांच कर्मचारियों को सर्च किया गया। इस पर एसीबी को इनके पास से 1.05 लाख रुपए मिले। इन रुपयों के बारे में कोई भी एसीबी को सही जानकारी नहीं दे पाया। इस पर एसीबी ने पांचों कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

एसीबी को मिली थी गोपनीय सूचना

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया- जयपुर एसीबी की टीम ने वन विभाग के पांच कर्मचारियों की अरण्य भवन में कार से आते समय अचानक चैकिंग की। इसके पास मिले कैश को संदिग्ध रिश्वत राशि मानते हुए जब्त किया गया है। एसीबी को गोपनीय सूचना मिली थी कि वन विभाग के कुछ कर्मचारी रिश्वत की बड़ी राशि एकत्रित कर कार में बूंदी से अरण्य भवन जयपुर ला रहे हैं। इस पर एसीबी जयपुर के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर टीम के उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।

एसीबी ने इनको पकड़ा

इस पर पुलिस निरीक्षक छोटी लाल (Jaipur ACB) ने अरण्य भवन में पहुंचकर बूंदी में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के वन रक्षक राजकुमार शर्मा वन रक्षक, बूंदी के वरिष्ठ सहायक कार्यालय में उप वन संरक्षक शक्ति प्रकाश उप बन संरक्षक भैरूलाल गोस्वामी, उप वन संरक्षक राम सागर गुर्जर, बूंदी के रामगढ़ स्थित विषधारी टाइगर रिजर्स में सहायक वनपाल महावीर प्रसाद रैगर की तलाशी ली गई। इस दौरान राजकुमार शर्मा के पास 1.05 लाख रुपए मिले। पैसों को जब्त कर लिया गया। मामले में संदिग्ध कर्मचारियों से पूछताछ एवं कार्रवाई की जा रही हैं।