एमपी में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें आने वाले दिनों का मौसम का हाल
By: Richa Gupta | Created At: 02 November 2023 05:20 PM
मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि एमपी में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन नवंबर के दूसरे हफ्ते में एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि एमपी में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन नवंबर के दूसरे हफ्ते में एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, हालांकि इसका ज्यादा असर नहीं होगा, लेकिन इसके जाते ही तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर तेज होगा।
पहले हफ्ते के बाद ठंड दस्तक दे सकती है
मौसम विभाग के अनुसार, इस सिस्टम के सक्रिय होने के चलते वातावरण में नमी आने से नवंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश की कुछ स्थानों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। नवंबर महीने के पहले हफ्ते के बाद ठंड दस्तक दे सकती है। फिलहाल 3-4 दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहने की संभावना है।
कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है और लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का भी ज्यादा असर नहीं पड़ रहा, ऐसे में मौसम के मिजाज पर विशेष प्रभाव नहीं हो रहा है। वर्तमान में हवाओं का रुख पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। आज बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। हालांकि इस मौसम प्रणाली की तीव्रता कम रहने के कारण इसका प्रदेश के मौसम पर विशेष असर होने के आसार कम है। इस वजह से नवंबर के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है।