कमलनाथ का एक और वचन, वृद्धावस्था पेंशन को दोगुना कर 1200 रुपए करेंगे
कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर कहा कि, परिवार में समृद्धि बड़े–बुजुर्गों की सेवा और उनके आशीर्वाद से आती है और इसलिए कांग्रेस का संकल्प है कि परिवार के वृद्धजन स्वस्थ और खुशहाल हों।
1-"सीनियर सिटीजन निशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना" शुरू करेगी, ताकि उचित उपचार के साथ परिवार के बड़े स्वस्थ जीवन जिएं।
2- वृद्धावस्था पेंशन को दोगुना कर 1200 रुपए करेंगे।
3- शतायु सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ कर 100 वर्ष पूर्ण करने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान करेंगे, 1 लाख सम्मान राशि देंगे।
4- वरिष्ठ नागरिक आमोद प्रमोद केंद्र प्रारंभ करेंगे।
5- सुरक्षा हेतु थानों के बीट प्रभारियों को "वृद्धजन मित्र" बनाएंगे और वरिष्ठ जनों से जोड़ेंगे।
6- रेल टिकट में रियायत का प्रस्ताव करेंगे।
7- पेंशनर्स की जीवितता प्रमाण पत्र की व्यवस्था को सरल करेंगे।
8-संतान विहीन बुजुर्ग दंपति को स्वयं के भरण पोषण के लिए स्वरोजगार हेतु रियायत ब्याज दर पर ऋण दिलवाएंगे।
9- आदर्श खुशहाल वृद्ध आश्रम स्थापित करेंगे।
10- वरिष्ठ जन हेल्पलाइन बनाएंगे।
11- वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बनाएंगे, उनके सुझाव से वृद्धजन नीति बनाएंगे।