H

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज, कहा- मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है

By: TISHA GUPTA | Created At: 02 November 2023 02:52 PM


मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर जिले में एक चुनावी सभा में पीसीसी के कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तगड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने जिले के चार कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज जी की आंख और कान नहीं, मुंह बहुत चलता है। शिवराज जी मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर है।

banner
मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर जिले में एक चुनावी सभा में पीसीसी के कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तगड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने जिले के चार कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज जी की आंख और कान नहीं, मुंह बहुत चलता है। शिवराज जी मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर है।

यह चुनाव प्रत्याशी का नहीं मध्य प्रदेश का है

नरसिंहपुर पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने करेली में आम सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और शिवराज पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा और गोटेगांव के कांग्रेस उम्मीदवारों की मौजूदगी में शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव प्रत्याशी का नहीं मध्य प्रदेश का है।

'शिवराज झूठ की मशीन'

“मैं जगह-जगह जा रहा हूं। आप चिंता मत करिए, शिवराज जी को विदा करेंगे, अच्छे से विदा करेंगे।" कमलनाथ ने आगे कहा कि शिवराज सिंह चौहान झूठ की मशीन है। बगैर झूठ बोले इन्हें खाना हजम नहीं होता है। आज नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के और शिवराज जी आप किस काम के।

हाई प्रोफाइल बन चुकी है नरसिंहपुर सीट

यहां बताते चलें कि कांग्रेस ने नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, नरसिंहपुर सीट से लाखन सिंह पटेल, गाडरवारा सीट से सुनीता पटेल और तेंदूखेड़ा सीट से संजय शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। इनमें से लाखन सिंह को छोड़कर सभी तीन उम्मीदवार सिटिंग एमएलए हैं। इस बार नरसिंहपुर सीट हाई प्रोफाइल बन चुकी है। क्योंकि यहां से बीजेपी ने अपने विधायक जालम सिंह पटेल का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री और दमोह से सांसद प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाया है। प्रहलाद पटेल विधायक जालम सिंह पटेल के बड़े भाई हैं। आपने राजनीतिक कैरियर में वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

Read More: सीएम केजरीवाल को ED द्वारा भेजे समन पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का रिएक्शन