मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में हर पार्टी अपनी- अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। मपी में भाजपा और कांग्रेस की लगातार बैठक हो रही है। वहीं कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। आज राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने लोकसभावार नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक को पीसीसी चीफ कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला लेंगे। इसमें बीजेपी की तर्ज पर बाहरी नेता रिपोर्ट देंगे। वहीं आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति तैयार करेगी। कांग्रेस अन्य राज्यों के सांसद-विधायक और वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा क्षेत्रों में भेजेगी। ये वहां पार्टी की चुनावी तैयारियों का आकलन करेंगे और अपनी रिपोर्ट संगठन को देंगे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक
बता दें कि कांग्रेस ने पहली बार लोकसभा क्षेत्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। ये विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसमें पार्टी के सभी सहयोगी संगठनों की भूमिका, आपसी समन्वय और चुनाव अभियान को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भी संभावित दावेदारों को लेकर भी अन्य जानकारी जुटाकर संगठन को देंगे। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी।
इन्हें किया ऑब्जर्वर नियुक्त
नरेश कुमार-बालाघाट, वसंत पुरके-बैतूल, प्रदीप टमटा-भिंड, रेकीबुद्दीन अहमद-भोपाल, डा. अनीस अहमद-छिंदवाड़ा, कमल कांत शर्मा-दमोह, किरिट पटेल- देवास, तुषार चौधरी- धार, दिनेश ठाकुर-गुना, प्रकाश जोशी-ग्वालियर, बिमल शाह-होशंगाबाद, मोहन जोशी-इंदौर, परेश धन्नी-जबलपुर, विरजी भाई-खजुराहो, पुंजाभाई-खंडवा, आनंद चौधरी-खरगोन, नरेंद्रभाई रथवा-मंडला, अलकोबेन- मंदसौर, अनिल भारद्वाज-मुरैना, गुलाब सिंह-राजगढ़, प्रभाबेन-रतलाम, इंद्रजीत सिंह सिन्हा-रीवा, राजेंद्र ठाकुर-सागर, ललित गतरा- सतना, पुनाभाई गमित-शहडोल, कुमार आशीष-सीधी, राजेन्द्र सिंह परमार- टीकमगढ़, चक्रवर्ती शर्मा- उज्जैन, डॉ. राजेश शर्मा-विदिशा को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
BJP, कांग्रेस ने तैयारियां तेज की
बता दें कि, मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं, 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए BJP-कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं, एक तरफ सत्ताधारी BJP सीएम शिवराज सिंह चौहान के सरकार की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांग रही है, वहीं विपक्ष उनकी नाकामियां गिनाकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगातार जुटी हुई हैं।
Read More: अशनीर ग्रोवर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना, कहा- जिनके दिमाग में कचरा होता है, उन्हें गंदगी ही दिखाई देगी