H

7 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र, उससे पहले कांग्रेस-भाजपा विधायकों की ये तैयारी

By: Ramakant Shukla | Created At: 28 January 2024 02:14 PM


7 फरवरी से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 6 फरवरी को होगी। इसमें सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर कार्ययोजना बनेगी, साथ ही विधायकों को अलग-अलग विषय उठाने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक 7 फरवरी को हो सकती है।

bannerAds Img
7 फरवरी से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 6 फरवरी को होगी। इसमें सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर कार्ययोजना बनेगी, साथ ही विधायकों को अलग-अलग विषय उठाने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक 7 फरवरी को हो सकती है।

7 फरवरी से बजट सत्र

7 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद सरकार वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक और वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी। लेखानुदान अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

कई मुद्दों को सदन में उठा सकती है कांग्रेस

कांग्रेस सत्र के दौरान कानून व्यवस्था, भाजपा के संकल्प पत्र, भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित न होने,और धान व गेहूं के लिए बोनस की घोषणा अब तक न होने के विषय को उठा सकती है। इसके लिए ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी है।