H

चार धाम यात्रा पर गए एमपी के तीन श्रद्धालुओं की मौत... CM डॉ मोहन यादव ने की मदद की घोषणा, हेल्पलाइन नंबर जारी

By: Richa Gupta | Created At: 16 May 2024 03:59 AM


चारधाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।

bannerAds Img
चारधाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

फंसे श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

यात्रा में फंसे प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नं. 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

बिना पंजीकरण यात्रा करने आए श्रद्धालुओं से सख्ती बरतें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को उत्तरकाशी में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पुलिस-प्रशासन को कई दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण यात्रा करने आए श्रद्धालुओं के साथ सख्ती से निपटा जाए, उन्हें चेकिंग बैरियर से वापस भेजें। उन्होंने यमुनोत्री धाम में बिना पंजीकरण के डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चरों के संचालन पर भी प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।